MOTIVATIONAL HINDI STORY भगवान ने लिया सेठ की परीक्षा, प्रेरक प्रसंग
बहुत समय पहले विष्णु के परम भक्त एक सेठ थे। उनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं थी। दिनरात विष्णु जी की भक्ति में लीन रहते थे। हमेशा सच बोलते थे। सभी की मदद करते थे। एक बार भगवान विष्णु जी देवी लक्ष्मी जी से सेठ की खूब तारीफ कर रहे थे तो मां लक्ष्मी जी ने विष्णु जी से कहा, ” स्वामी आप इस सेठ की इतनी प्रशंसा कर रहे हैं, क्या यह प्रशंसा के योग्य हैं। क्यों न आज इनकी परीक्षा लिया जाए।”